पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक सरदारपुर द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार परिहार जी सरदारपुर को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन मेें राहुल गांधी जी व कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के द्वारा अतिथि शिक्षकों की मांग को वचन-पत्र मेें रखा गया व वचन-पत्र के बिन्दु क्रमांक 16.28 व 47. 23 के अन्तर्गत अतिथि शिक्षकों को तीन माह में नियमित करने का वचन दिया गया था व 12 नवंबर 2018 को बतौर कांग्रेस अध्यक्ष आपके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर नियमित करने की घोषणा की थी जिसकी ग्यारटी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने दी थी और कहा था, कि हमारी सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर 90 दिन में नियमित किया जायेगा। एक समिति का गठन किया गया उक्त समिति को 3 माह में निराकरण करके प्रस्ताव सरकार को देना था, परंतु अभी तक ना तो समिति का प्रस्ताव दिया गया और ना ही हमारी नियमितीकरण की मांग का निराकरण किया गया। वर्तमान सत्र में भी वर्षो से कार्यरत हमारे हजारों अतिथि शिक्षक गलत स्थानान्तरण नीति के कारण सेवाओं से बाहर हो गये हैं। यदि सरकार 2 दिसम्बर 2019 तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं करती है, तो मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक 4 दिसम्बर 2019 को सीहोर से पैदल तिरंगा /न्याय यात्रा निकालते हुए 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन किया करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन /सरकार की होगी। अत : हमारी मांगों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाये।
ज्ञापन का वाचन अनुराग डोडिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समस्त अतिथि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
from New India Times https://ift.tt/2KZGbI1
Social Plugin