अपहृत नाबालिग लड़की की लाश मिलने से फैली सनसनी, नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस सरगरम

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

थाना टिकैतनगर क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के पश्चात उसकी हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जिस के संबंध में मृतका के पिता ने शिकायत दर्ज करा कर के न्याय की गुहार लगाई है। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

दिए गए शिकायती पत्र में देशराज पुत्र अशर्फीलाल यादव निवासी आनंद पुरवा मजरे डलमऊ ने कहा है कि उनकी पुत्री काजल उर्फ़ कंचन को बीती रात गांव के ही दीपक सैनी पुत्र सत्यनाम सैनी दीपक सिंह व राजन सिंह पुत्रगण राम राम सागर सिंह आदि बहला-फुसलाकर उसे भगा ले गए थे जिसके संबंध में उसने टिकैतनगर थाने में उक्त लोगों को नामजद करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी सुबह करीब 3:00 बजे जब वह घर वापस जा रहा था तो टिकैतनगर भेलसर मार्ग पर माजिद भट्टे के करीब 200 मीटर पहले मेन रोड पर उसकी पुत्री काजल उर्फ़ कंचन यादव की लाश पड़ी मिली सूचना देने पर 100 नंबर पीआरबी पुलिस पहुंची और पुत्री की लाश को गाड़ी पर लादकर टिकैत नगर स्थित सरकारी अस्पताल यह जानने के लिए ले गई कि वह जीवित है अथवा मर गई जहां के डॉक्टरों ने उसका निरीक्षण करने के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया इस पर कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर धारा 302 जोड़ते हुए पोस्टमार्टम हेतु उसे जिला मुख्यालय भेज दिया ।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार झा ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु उसे जिला मुख्यालय भेज दिया गया है उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो पाएगा ।

घटना स्थल का पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जायजा लेकर आरोपी जनों की शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने के आदेश दिए।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

जिस लाडली बेटी को उसके माता-पिता ने लाड़ प्यार से पाला था उसकी मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।



from New India Times https://ift.tt/2H6Tt35