राखी की दुकानों और मिठाइयों से सजा रहा बाजार, राखी और मिठाइयों की हुई जमकर खरीददारी

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। बहनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनसे अपनी सुरक्षा का वचन लेती हैं। बुधवार को बाराबंकी जिले में सजी दुकानों पर सुबह से देर रात तक महिलाओं की भीड़ खरीदारी करने में जुटी रही। यही हाल मिठाई की दुकानों पर भी रहा।

रक्षाबंधन पर्व को लेकर दुकानदारों ने भी पहले से तैयारी कर रखी थी। पूरे शहर में सड़क के दोनों ओर रक्षाबंधन की बड़ी बड़ी दुकानें सज सजी हुई दिखी जिस पर तरह तरह की रंग बिरंगी राखियां उपलब्ध । सप्ताह भर पहले से सजी दुकानो पर अब तक इक्का दुक्का खरीदार नजर आते रहे लेकिन बुधवार से बिक्री में तेजी आ गई । बुधवार को सुबह से ही रक्षाबंधन की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करती दिखीं। दरअसल महिलाएं रक्षाबंधन व मिठाई लेकर भाइयों के घर जाती हैं। ऐसे में बुधवार को हर हाल मेें रक्षा खरीदना जरूरी था। बाजार में नितिन गुप्ता की दुकान में चंदन, चांदी, धागे की पारंपरिक राखियों के साथ ही फेशनबेल कड़ेनुमा व अन्य डिजाइनदार राखियों से लेकर बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई दिखी। पटेल नगर, ब्लॉक चौराहा, मुंशी गंज, बस स्टॉप व छेदा तिराहे पर अतिन मिश्रा की दुकान पर भी यही हाल रहा, यही हाल मिठाई की दुकानों का भी रहा। राम नारायण स्वीट बेलहरा रोड ने पर्व के लिए पहले से मिठाई तैयार कर के रख रहे थे। सुबह से ही खरीदार जुटने लगे और देर रात तक मिठाई की दुकानें ग्राहक से गुलजार दिखीं।



from New India Times https://ift.tt/2YZm2JS