आंबुआ में पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न

रहीम शेरानी/बृजेश खंडेलवाल, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

अलिराजपुर जिले के आंबुआ गायत्री शक्तिपीठ जोबट के सदस्यों द्वारा आंबुआ में न्यू बस स्टैंड के पास सोमवार को पंच कुंडीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न किया गया। इस यज्ञ में आंबुआ के भक्त जनों ने सम्मिलित होकर आहुति दी।

गायत्री समिति के सदस्य झमकू भाई चौहान, सोनू खंडेलवाल, तारामणी वर्मा ने बताया कि हमारी पुरी महिला मण्डल परम पुज्य गुरूदेव के द्वारा बताये गये मार्गों का अनुशरण करते हुए गांव-गांव घर-घर वैदमाता गायत्री का यज्ञ करवाने के लिए अलख जगा रहे हैं और उसी तारतम्य में सोमवार को बन्टी चौहान के घर ऑगन मे पंच- कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ को आहूत करवाने के लिए गायत्री शक्तिपीठ जोबट की सदस्य श्रीमती सारिका सक्सेना, श्रीमती रोज टवली, श्रीमती मधुबाला शर्मा ने आंबुआ में यज्ञ संपन्न करवाया। यज्ञ को संपन्न करवाने में आंबुआ के श्रीमती रानू खण्डेलवाल, श्रीमती विलम ठाकुर, प्रवीण वर्मा, अतिंद्र त्रिपाठी, सुनील चौहान, देवेंद्र सिंह ठाकुर, रवि चौहान आदि का सराहनीय सहयोग रहा।



from New India Times https://ift.tt/2ZxqAqU