अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:
जिला भोपाल ब्लॉक फंदा एवं शहरी क्षेत्र के सुपरवाइज़ और एनुमरेटर का प्रशिक्षण जिला पंचायत भवन भोपाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर जी के उद्बोधन से की गई साथ ही NSSO से श्रीमती बबीता चौधरी एवं आसिफ खान कनिष्ठ सांख्यकी अधिकारी एवं DES से किरन तिवारी, सुमन विश्वकर्मा के मार्गदर्शन से कार्यक्रम संचालित किया गया। 
प्रशिक्षण में सुपरवाइजर एवं एनुमरेटर को आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में विस्तार से समझाया गया साथ ही सर्वे के दौरान लोगों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करना है कैसे और क्या बोलना है बताया गया। ब्लॉक को पहचान कर it एप्पलीकेशन के साथ कैसे जानकारी एकत्रित करने है बताया गया।
प्रशिक्षण में 400 से अधिक सुपरवाइजर और एनुमरेटर उपस्थित रहे।
भोपाल CSC टीम से जिला प्रबन्धक नरेन्द्रमीणा मोहत आचार्य, जिला समन्वय आरिफ खान उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण के बाद बाइक रैली का आयोजन किया गया।
जिसे हरि झंडी NSSO से श्रीमती बबीता चौधरी एवं आसिफ खान कनिष्ठ सांख्यकी अधिकारी एवं DES से किरन तिवारी, सुमन विश्वकर्मा के द्वारा दिखाई गई।
from New India Times https://ift.tt/2zBzLs9
Social Plugin