वरिष्ठ अधिवक्ता याकूब अहमद मंसूरी एक्सीडेंट में हुए गम्भीर रूप से घायल

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

नगर निगम की सीमा करारी के निकट दो सांडों की जंग में वरिष्ठ अधिवक्ता याकूब अहमद मंसूरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। श्री मंसूरी जिला अधिवक्ता संघ झांसी के महामंत्री पद का चुनाव लड़ रहे हैं और अंबाबाई से अधिवक्ताओं से संपर्क करके अपने घर जा रहे थे, शाम करीब 7:30 बजे करारी के पास जब वे पहुंचे तो 2 सांड लड़ते हुए उनकी बाइक से टकरा गए जिस कारण उनके दाहिने हाथ की दोनों हड्डियां टूट गईं और हाथ लटक गया। श्री मंसूरी के परिचितों द्वारा उन्हें तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल हंसारी ले जाया गया जहां गंभीर हालत में उन्हें चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया। ज्ञातव्य हो की श्री मंसूरी मृदुभाषी वा मिलनसार व्यक्ति हैं और जिला अधिवक्ता संघ झांसी के महामंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं।
इस घटना की जानकारी मिलने पर उनके आवास पर अधिवक्ताओं का तांता लगा हुआ है और हर कोई उनके कुशल छेम की जानकारी लेने में लगे हैं।



from New India Times https://ift.tt/2YTFwva