लाख रुपए से भी अधिक कीमती है यह पौधा


आसनी से कहीं भी मिल जाने वाले इस पौधे का नाम मदार है जिसे कई जगहों पर तार्क, आक व आकड़ा के नाम से भी जाना जाता है। आमतौर पर इस पौधे का रोपण नहीं किया जाता है। यह पौधा (Plant) खुद ही उगता है, फिर भी यह पौधा हर जगह मिल जाता है। आमतौर पर दो तरह से मिलने वाले इस पौधे में कई सारे औषधीय गुण विद्यमान हैं। बता दें कि इस पौधे का उपयोग आयुर्वेदिक विज्ञान में बहुत किया जाता है।
अगर आपको बिच्छू का डंक काट ले तो इसके दूध को उस जगह पर लगाने से आपको तुरंत राहत प्रदान होगी। इसके अलावा भी अगर कहीं चोट लग जाती है या गहरा घाव हो जाता है जाता है तो उसकी सतह पर इसकी पत्तियों को लेकर सरसों का तेल लगाने पर घाव से मलाड निकल जाता है और घाव जल्दी सूख जाता है।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2YQYfww
via IFTTT