वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
भारत-नेपाल बॉर्डर का मुआयना करने पहुंचे सीमा सुरक्षा बल के आईजी एस एस चतुर्वेदी, संवेदन शील कहीं जाने वाली इंडो नेपाल सीमा गौरीफंटा बॉर्डर पर स्तिथ एसएसबी कैंप 39 वीं बटालियन का आई जी एस एस चतुर्वेदी ने मौका मुआयना किया। सीमा पर पहुंच कर चतुर्वेदी ने नोमैंस लैंड अवलोकन किया तथा एसएसबी के जवानों का हालचाल लिया इसके साथ ही उन्होंने सीमा पर संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और मौक़ा मुआयना के दौरान आईजी ने पोस्ट पर तैनात जवानों एवं अधिकारियों को भारतीय एवं नेपाली नागरिकों के साथ मधुर संबंध स्थापित करने की हिदायत देते हुए सेवा सुरक्षा बंधुत्व का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही अवैध घुसपैठ, मादक पदार्थों, जाली करेंसी, मानव तस्करी तथा हथियारों की तस्करी की रोकथाम के लिए कड़े दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह, डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार, एसएसबी के बी ओ पी प्रभारी रामदेव मिर्धा मौजूद रहे। इस दौरान आईजी के आगमन की सूचना मिलते ही सीमा पर संचालित तस्करी का दौर पूर्ण रूप से थम गया।
from New India Times https://ift.tt/2zmFdPo
Social Plugin