वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आगामी मोहर्रम के त्यौहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी निरीक्षक सियाराम कोतवाली चंदन चौकी द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें मोहर्रम को लेकर थाना प्रभारी ने पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्व ढंग से पर्व मनाने की अपील की साथ ही किसी अप्रिय घटना की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस मौके पर लोगों से कहा गया कि पर्व व त्यौहार के अवसर पर किसी भी अवांछनीय तत्व की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पर्व के दौरान हुड़दंग मचाकर शांति बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के मामले में क्षेत्र की अच्छी पहचान है। यहां के लोगों को चाहिए कि इस रिकार्ड को बनाए रखने के लिए प्रयास करें।थाना क्षेत्र के सम्मानित गणमाण्य , अभिशेक गुप्ता, सलीम, राजीव गुप्ता,बसंत गुप्ता, मो0 अमन, इस्लाम, मो. अयूब मीडिया बन्धु बब्बू व्यापार मण्डल के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे। सभी से मोहर्रम के पर्व सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की गयी।
from New India Times https://ift.tt/32a9hdj
Social Plugin