शांति समिति की बैठक सम्पन्न, शांति और सदभाव के साथ मनाएं त्यौहार: कलेक्टर अनुराग चौधरी

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर में सभी त्यौहार शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील शांति समिति की ओर से की गई है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में 12 अगस्त को इदुज्जुहा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन, 23 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 25 अगस्त को झूलेलाल महोत्सव, 29 अगस्त को मदर मैरी का जन्मोत्सव, 2 सितम्बर को श्रीगणेश उत्सव, 12 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी, एक से 10 सितम्बर तक मोहर्रम के आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई।

शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, एडीएम श्री टी एन सिंह, शहरकाजी श्री अब्दुल हमीद कादिरी, संत कृपाल सिंह तथा सर्वश्री काजी तनवीर, राजू फ्रांसिस, विनायक गुप्ता, कमल माखीजानी, डॉ. कुंदवानी, भूपेन्द्र जैन, डॉ. राजकुमार दत्ता सहित शांति समिति के सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि ग्वालियर की ऐतिहासिक परंपरा के अनुसार सभी त्यौहार शहरवासी शांति, सदभाव और भाईचारे के साथ मनाएं। त्यौहारों पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगीं।कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि जिला शांति समिति की बैठक के पश्चात थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जाकर त्यौहारों की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की जायेगी।

बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि सभी आयोजनों की आयोजकगण विधिवत अनुमति लें। अनुमति के साथ ही प्रत्येक आयोजनकर्ता अपने सहायक आयोजनकर्ता के नाम भी आवेदन के साथ दें तथा आयोजन के दौरान आयोजनकर्ता व्यवस्थाओं पर स्वयं भी निगरानी रखें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी सभी त्यौहारों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था रखने के दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से सभी त्यौहारों पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि सभी त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाएं। बैठक में शांति समिति के विभिन्न सदस्यों द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत आवश्यक सुझाव भी दिए गए, जिन पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार कर अमल किया जायेगा।



from New India Times https://ift.tt/2YAUytZ