फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
संसू गजाधरपुर बहराइच फखरपुर ब्लॉक के मंझारा। तौकली के सामने नदी के उस पार बाराबंकी जिले के हेतमा पुर में नए 5 असपर बनाए जाने से घाघरा का बेग मंझरा तौकली की तरफ बढ़ रहा है। इस ग्राम पंचायत में रह रही 45 हजार आबादी को बचाने के लिए अभी तक शासन स्तर से कोई उचित कदम नही उठाए गए हैं जिससे ग्रामीण चिंतित हैं। पिछले वर्ष गोंडियन पुरवा बलराज पुरवा समेत 60 घर 3000 हजार बीघे भूमि घाघरा निगल चुकी है। ग्रामीणों ने परेशान होकर चुनाव बहिष्कार भी किया था और कैबनेट मंत्री को गांवों किनारे असपर बनाने के लिए ज्ञापन भी सौपा था उसके बावजूद कोई उचित कदम नहीं उठाए गए।
राजा ज्ञान चंद्र, बृजेश, महेश, विश्वनाथ, अगन ठगा मल्हार, जय राम, मेन कुमार, जोखन, मोहन बैरागी, मंसाराम, श्रीकांत आदि की 60 बीघे जमीन कटान की भेंट चढ़ चुकी है।
from New India Times https://ift.tt/30fWJ3E
Social Plugin