विवाहेतर डेटिंग एप ग्लीडेन का ये कहना है की भारत में 10 में से 7 महिलाएं पति को धोका दे रही है और इस की वजह ये है की वे घरेलू कामों में हिस्सा नहीं लेते हैं साथ ही कुछ महिलाओ ने अपने पति को इस वजह से धोका दिया था क्योकि उनकी शादी नीरस हो गई थी।
ग्लीडन एक सोशल नेटवर्किंग साइट है और भारत में इसका इस्तेमाल करने वाले पांच लाख से अधिक लोग है ‘महिलाएं क्यों व्यभिचार करती हैं’ और एक सर्वे में ये देखा गया है की बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में ऐसी महिलाओं बहुत ज्यादा है जो अपने पतियों को धोखा देती हैं।आपको ये भी बता दे की ग्लीडेन में विपणन विशेषज्ञ, सोलेन पैलेट ने आईएएनएस को बताया है की “10 में से चार महिलाओं का मानना है कि अजनबियों के साथ मौजमस्ती के बाद उनके जीवनसाथी के साथ उनका रिश्ता और अधिक मजबूत हुआ है।”
इनमे से 20 फीसदी पुरुषों तो वही 13 फीसदी महिलाओं ने जीवनसाथी को धोखा देने की बात खुद स्वीकार की है।वैसे बता दे की इस एप्प को पहले साल 2009 में फ्रांस में लॉन्च किया गया था और ये एप्प भारत में तीन साल पहले साल 2017 में आया था और अब इस एप्प को भारत के कुल 30 प्रतिशत मेंबर्स है जिस में 34 साल और 49 साल आयु-वर्ग की विवाहित महिलाएं शामिल हैं।हैरान करने वाली बात ये है की 77 प्रतिशत भारतीय महिलाओं ने इस बात को काबुल किया है की उन्होंने अपने पति को इस वजह से धोका दिया था क्योकि उनकी शादी नीरस हो गई थी।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Yl58FS
via
IFTTT
Social Plugin