Sony ने नॉइस कैंसलिंग ईयरफोन को किया लॉन्च, कीमत 19,000 रु


Sony ने truly wireless earphones को ग्लोबली लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने ईयरफोन को Sony WF-1000XM3 के नाम से मार्केट में पेश किया है। इन ईयरफोन को GBP 220 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये में यह कीमत 19,000 रुपये के आसपास होती है। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और लॉन्ग बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स हैं। WF-1000XM3 को QN1e नॉइस कैंसलिंग चिप के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि ब्लूटूथ पर आपको इसमें 32 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।ईयरफोन 6mm डायनामिक ड्राइवर के साथ आता है। इसमें आपको 20-20,000Hz की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज मिलती है। Sony के truly वायरलैस ईयरफोन का इस्तेमाल हैंड्स फ्री कॉलिंग की तरह भी किया जा सकता है। इसमें आपको Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी के हेडफोन कनेक्ट ऐप के जरिए आप सेटिंग में इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यह ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्मों के लिए उपलब्ध है।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2JhTe6N
via IFTTT