बैरिकैटिंग और गढ्ढों के कारण PWD के 2 ईई को कारण बताओ नोटिस | MPRENA MP NEWS

मुरैना। शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने लोक निर्माण विभाग के दो कार्यपालन यंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें अम्बाह जाते समय एवं अम्बाह सबलगढ़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान सी.सी. कार्य आदा हिस्सा बाकी है, और जहां निर्माण कार्य चल रहा था। वहां बैरिकैटिंग एवं संकेतक निशान न लगा होने के कारण दुर्घटना हो सकती थी।

इसको ध्यान में रखते हुये कार्यपालन यंत्री श्री जी.बी मिश्रा को कारण बताओ नोटिस दिया है। इसके साथ ही अम्बाह बायपास पर बड़े जानलेवा गढ्ढे है, इसको ध्यान में रखते हुये बायपास रोड़ को दुरूस्त न करने पर कार्यपालन यंत्री श्री इन्दर सिंह जादौन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा है कि उक्त कृत्य के लिये क्यों न आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों से 3 दिवस में जबाव चाहा है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ScDZil