भोपाल। जनसंपर्क और कानून मंत्री पीसी शर्मा ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को कृष्ण बताते हुए राहुल गांधी को अर्जुन, कांग्रेसियों को पांडव और भाजपा को कौरवों की सेना बताया है।
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी ‘अर्जुन’ हैं और उनके सारथी के रूप में ‘कृष्ण’ कमलनाथ हैं, इसलिए जीत तो पांडवों की होना तय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भले ही कौरवों की तरह सरकार की आलोचना करता रहे। मुख्यमंत्री विधानसभा में बहुमत सिद्ध कर चुके हैं।
मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि जनता के काम तो कमलनाथ सरकार से हो नहीं रहे, ऊपर से उनके मंत्री लोगों के मुख्यमंत्री की तुलना भगवान से करके क्या बताना चाहते हैं? गुटों में बंटी कांग्रेस सरकार को पहले अपना घर संभालना चाहिए।
मंत्री सज्जन वर्मा ने अपने नेता को बच्चा बुद्धि कहा
इधर, पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन शहर अध्यक्ष महेश सोनी को बच्चा बुद्धि व अपरिपक्व कह दिया, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री भरत पोरवाल ने सीएम को पत्र लिखकर वर्मा के इस्तीफे की मांग की है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2LRM2kj

Social Plugin