भोपाल। कोलार स्थित जेके हाॅस्पिटल (JK Hospital) का मेडिकल वेस्ट (Medical waste) कलियासोत नदी में फेंका जा रहा था। निगम अमले को इसकी सूचना मिली थी। जोन-18 के एएचओ अजय श्रवण शुक्रवार दोपहर तीन बजे मौके पर पहुंचे तो उन्हें वहां नाले में मेडिकल वेस्ट पड़ा हुआ मिला।
एएचओ अजय श्रवण (AHO Ajay Shravan) ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन (Hospital management) से ही यह कचरा उठवाया गया और उन पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन (Spot Fine) भी किया गया। अस्पताल की ओर से विनय जैन ने जुर्माना जमा किया। जेके हाॅस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. एके चौधरी (Superintendent Dr. AK Chaudhary) ने कहा कि संभवत: यह किसी की हरकत है। हमने मेडिकल वेस्ट के निष्पादन से लेकर अस्पताल की सफाई के लिए निजी एजेंसी को काम सौंपा है।
शनिवार को एजेंसी से पूछताछ करेंगे। एक अन्य कार्रवाई में निगम ने भानपुर स्थित भोपाल कार्गो ट्रेडर्स से 850 किलो पॉलीथिन जब्त की और 5000 रुपए का जुर्माना किया गया।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ZeUQnj

Social Plugin