इंदौर। मानस भवन निवासी युवक और होमगार्ड की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तुकोगंज थाना पुलिस के अनुसार मृतक रवि (32) पिता अशोक खरे निवासी पन्ना ( Ravi father Ashok Khare) है। पुलिस के अनुसार रवि उच्च न्यायालय वकील का चालक (Driver of High Court lawyer)था।
दोपहर में उसकी अचानक तबियत बिगड़ने पर साथी एमवाय अस्पताल लेकर आया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभवतः हृदयाघात से उसकी मौत हुई है। शनिवार को उसका एमवाय में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। उधर, एमआईजी थाना पुलिस के अनुसार मृतक रमेश कुमार पांडे (Ramesh Kumar Pandey)(60) निवासी सोमनाथ की जूनी चाल है। शुक्रवार सुबह उसे बेसुध हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मकान मालिक सुमित ने पुलिस को बताया कि रमेश डेढ़ माह पहले उसके घर पर किराए से रहने आया था।
पांडे होमगार्ड में सैनिक था। उसका बेटा जेल में पदस्थ है। सुबह बोतल में पानी भरकर कमरे में ले जाते समय उनकी अचानक तबियत खराब हो गई थी। वह गश खाकर गिर गया था। इसके बाद उसे अस्पताल ले गए थे। पुलिस को शंका है कि संभवतः पांडे की मौत हृदयाघात से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह का पता चल पाएगी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2SJV2IK

Social Plugin