INDORE NEWS : माँ से बात करने पर पति ने इंजीनियर पत्नि को पीट-पीट कर कान का पर्दा फाड़ दिया

इंदौर। सरकारी विभाग में पदस्थ एक महिला इंजीनियर को पति ने ऐसा मारा कि कान का पर्दा फट गया। मां से मोबाइल पर बात करने पर अंगुली तोड़ दी। आंख से खून निकल आया। आखिरकर जब सहन नहीं हुआ तो वह थाने पहुंची। एमआईजी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

प्रधान आरक्षक घनश्याम के मुताबिक, एलआईजी कॉलोनी निवासी प्रगति चौरसिया (Progress Chaurasia)(37) सरकारी विभाग में इंजीनियर है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई की वर्ष 2009 में संकल्प चौरसिया (SANKALP Chaurasia) से शादी हुई थी। उसका आठ साल का बेटा उज्ज्वल है। पति छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता है। कुछ दिन पूर्व ऐसा मारा कि दायें कान का पर्दा फट गया। संकल्प ने आंख में अंगुली घुसा दी जिससे खून निकल आया। प्रगति मां से फोन पर बात कर रही थी तो पति ने गालियां दीं और उसकी अंगुली ही तोड़ दी। 

पुलिस ने गुुरुवार को संकल्प को थाने बुलाया तो अफसरों के सामने धमकाने लगा। पुलिस ने उसे मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया फिर बाउंड ओवर और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर दी।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2xIESW9