अमृ‍त परियोजना के तहत डाली गई लाईनों से खराब हुईं सड़कें 15 दिन में पहले जैसी बनाई जाएं: कलेक्टर

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

शहर में अमृत परियोजना के तहत जहां-जहां सीवर और पानी की लाईनें डालने के लिए सड़कें खोदी गई हैं, उन सभी को 15 दिन के अंदर ठीक किया जाए। लाईन डालने के बाद सड़क जैसी थी, वैसी ही बनाई जाए। बरसात के दौरान कहीं पर भी नागरिकों को सड़क के कारण परेशानी नहीं आना चाहिए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह निर्देश नगरीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए हैं।

नगर निगम द्वारा शहर में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में की। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री प्रदीप तोमर, श्री सी बी प्रसाद, श्रीमती पुष्पा पुषाम, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री श्री आर एल एस मौर्य, श्री प्रदीप चतुर्वेदी सहित नगर निगम के इंजीनियर और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अमृत परियोजना की समीक्षा के दौरान शहर में डाली जा रही पानी की लाईन, पानी की टंकियों का निर्माण तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट के आर.ई. के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के आर.ई. की जवाबदारी थी कि प्रोजेक्ट के कार्य किस कारण से समय पर नहीं किए जा रहे हैं, उनके द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अमृत परियोजना की प्रग‍ति की समीक्षा के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन से कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्यों में विलम्ब किया जा रहा है, उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि जिन सड़कों को पानी अथवा सीवर की लाईन के लिए खोदा गया है, उनकी मरम्मत का कार्य तत्परता से किया जाए। इस कार्य में निगम के अधिकारी निरंतर मॉनीटरिंग करें। क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी सड़कों को ठीक करने के कार्य की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने स्वच्छता अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि स्वच्छता के प्रति आम नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाए। स्वच्छता एप अधिक से अधिक लोग डाउनलोड करें और उसका उपयोग भी करें। इसके लिए स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर स्वच्छता एप डाउनलोड कराने की कार्रवाई की जाए। स्वच्छता के प्रति जन जागृति के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, जिसका नोडल अधिकारी, सीईओ स्मार्ट सिटी को बनाया जाए।

कलेक्टर श्री चौधरी ने बैठक में यह भी कहा कि प्रतिदिन एकत्रित होने वाले कचरे से जो प्लास्टिक निकलती है, उसका उपयोग किया जाना चाहिए। प्रदेश के कई शहरों में प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग सड़क निर्माण में किया गया है। ग्वालियर शहर में भी सड़क निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया जाना चाहिए।



from New India Times https://ift.tt/2xBO2Uv