इंदौर। परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म (Minor raped schoolgirl) के मामले में बुधवार रात लसूड़िया पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत भी की है।
लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने घर के पास ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने मां का मोबाइल नंबर लिया और उस पर उससे (पीड़िता से) बात करने लगा। कुछ दिन बाद आरोपित अन्य जगह रहने चला गया। उसने उसके घर पर बुलाया और परीक्षा में पास कराने का लालच देकर दुष्कर्म किया। कुछ महीने बाद शादी करने का दबाव बनाया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपित ने इस बात की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता ने माता-पिता को यह बात बताई और केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32xq76N

Social Plugin