ग्वालियर में बारिश का पूर्वानुमान | GWALIOR WEATHER FORECAST

ग्वालियर। शहर में बरसात का क्रम थमा रहने के कारण दिन का तापमान बढऩे लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री से. दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 6 डिग्रीसे. अधिक रहा। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्रीसे. रिकार्ड हुआ, जो कि सामान्य से 2 डिग्रीसे. अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार तापमान बढऩे से गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना बढ़ गई है, लेकिन अच्छी बरसात के लिए अभी 3-4 दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार,झारखंड,उत्तरी उड़ीसा से बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका लाइन(ट्रफ) बनी हुई है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी उड़ीसा और आसपास एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।

इन सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को उड़ीसा कोस्ट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इस सिस्टम के आगे बढ़ते ही 3-4 दिन बाद एक बार फिर अच्छी बरसात का दौर शुरू हो जाएगा।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32Aot4F