ग्वालियर। परिजनों द्वारा मनपसंद शादी नहीं करने से नाराज एक नवविवाहिता शादी के दो महीने बाद मौका पाकर ससुराल से भाग गई। इस मामले की गुमशुदगी पति व नवविवाहिता के पिता ने ग्वालियर जीआरपी में चार जुलाई को दर्ज कराई थी।
आज विवाहिता जीआरपी को मिल गई। GRP नवविवाहिता को एसडीएम कोर्ट में पेश करेगी। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार इटावा के ग्राम नंदगंवा निवासी कीर्ति चौहान उम्र बीस साल का विवाह भिंड निवासी अतुल राजावत से 12 मई को हुआ था।
कीर्ति की शादी उसके परिजनों ने उसकी पसंद से नहीं की थी इसी बात को लेकर वह नाराज थी। कीर्ति ने कहा मुझे पति पसंद नहीं है मैं पति अतुल के साथ जीवन बिताना नहीं चाहती हूँ इसके लिए मैंने न्यायालय की भी शरण ली है। मैं किसी भी कीमत पर ससुराल नहीं जाऊंगी।
कीर्ति की शादी उसके परिजनों ने उसकी पसंद से नहीं की थी इसी बात को लेकर वह नाराज थी। कीर्ति ने कहा मुझे पति पसंद नहीं है मैं पति अतुल के साथ जीवन बिताना नहीं चाहती हूँ इसके लिए मैंने न्यायालय की भी शरण ली है। मैं किसी भी कीमत पर ससुराल नहीं जाऊंगी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32CMXtM

Social Plugin