ग्वालियर। फेसबुक पर अपने दोस्त की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट डालकर बदनाम करने वाले को साइबर पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस जोन ग्वालियर सुधीर अग्रवाल ने बताया कि कौशल पाराशर की फर्जी फेसबुक आईडी उसके ही दोस्त प्रमोद शर्मा ने बना ली थी। आईडी बनाने के बाद आरोपी प्रमोद उसमे अश्लील पोस्ट करके कौशल को बदनाम कर रहा था। इसकी शिकायत कौशल ने साइबर पुलिस से की तो जांच में साक्ष्य सही पाये गये। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रमोद शर्मा निवासी ग्वालियर को पकड़ लिया है।
मामले की विवेचना निरीक्षक मुकेश कुमार नारोलीया, अनिल शर्मा एवं दिलीप पचौरी ने की। आरोपी को पकडऩे में पुलिसकर्मी सुभाष आर्य, राधारमण त्रिपाठी, भूरीबाई त्यागी की उल्लेखनीय भूमिका रही।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2Y65eMS

Social Plugin