ग्वालियर। रात्रि गश्त करने की बजाय सरकारी वाहन से एंट्री वसूलने वाले इंदरगंज के 3 सिपाहियों को एसपी नवनीत भसीन ने निलंबित कर दिया है। एंट्री वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और पब्लिक ने एसपी तक भी पहुंचा दिया था।
लोडिंग वाहनों से एंट्री वसूले जाने के वीडियो वायरल
निलंबन अवधि में वेतन नहीं मिलेगा केवल तय गुजारा भत्ता दिया जाएगा। इंदरगंज चौराहा व शिंदे की छावनी चौराहे पर लोडिंग वाहनों से एंट्री वसूले जाने के वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में थाने के वाहन और एफआरबी से वसूली करते हुए तीन सिपाही नजर आ रहे थे।
जिनकी पहचान इंदरगंज थाने में पदस्थ आरक्षक राजपाल रावत, धर्मेंद्र सिंह और चालक राजवीर यादव (Rajpal Rawat, Dharmendra Singh and driver Rajveer Yadav) के रूप में हुई। यह वीडियो एसपी के संज्ञान में आया। पड़ताल कराने के बाद तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2xUqTN7

Social Plugin