निर्माणाधीन मल निस्सारण शुद्धीकरण केंद्र के गड्ढे में डूबकर युवक की मृत्यु, ठेकेदार कंपनी के विरुद्ध फौजदारी मामला दर्ज करने की मांग

शारिफ अंसारी, ब्यूरो चीफ, थाना (महाराष्ट्र), NIT:

भिवंडी शहर के अवचित पाड़ा क्षेत्र अंतर्गत मल शुद्धिकरण केंद्र निर्माण के लिए ठेकेदार सर्च ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड बनाने का काम शुरू है। राखी बनाने के गड्ढे में भरे पानी में शुक्रवार शाम के समय एक 15 वर्षीय लड़के आसिफ जियाउल सिद्दीकी की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत के लिए ठेकेदार कंपनी मे. सर्च ईगल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड के विरुद्ध फौजदारी गुनाह दाखिल करने की मांग कांग्रेस नगरसेवक इमरान वली मोहम्मद ख़ान ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर में अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाइन डालने का काम जोरों से चल रहा है जिसमें भिवंडी महानगरपालिका शासन के ठेकेदार ने मल शुद्धीकरण केंद्र के लिए 35 बाई 40 तथा 30 फुट गहरा गड्ढा खोदकर मल शुद्धिकरण टंकी का निर्माण करने का कार्य शुरू कर रखा है। इस गड्ढे में भरे पानी में मित्र के साथ आसिफ नहाने गया था। उसे पानी में तैरना नहीं आता था। पानी की गहराई का अंदाजा न मिलने से वह पानी में डूब गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार आज से 4 महीने पहले ही आसिफ भिवंडी आया था। उसके पिता वडा पाव बेचने का काम करते हैं। मामले की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है। इस दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। ज्ञात हो कि भिवंडी शहर भर में ईगल इंफ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाइन डालने के काम को बरसात से पहले आधा अधूरा छोड़ कर नागरिकों की जान खतरे में डाल रखी है। भिवंडी शहर के कई क्षेत्रों में इसी तरह गड्ढे खोदकर ठेकेदार कंपनी ने केवल मिट्टी से भर कर छोड़ दिया है जिसके कारण बरसात होते ही सड़कें दो से तीन फीट तक धंस गई है जहां आए दिन वाहनों के फंसने तथा लोगों के गड्ढे में गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जन शिकायत के बावजूद भी मनपा प्रशासन ठेकेदार कंपनी के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।



from New India Times https://ift.tt/2xzlGu0