आयुर्वेद के अनुसार एलोवेरा में अनेकों औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं एलोवेरा के पौधे से शुद्ध जेल निकालकर शरीर पर इस्तेमाल करने से अनेक फायदे होते हैं। और एलोवेरा जेल त्वचा की अनेक समस्याओं को खत्म कर देता है। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि एलोवेरा जेल लड़कियों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अमृत के समान माना जाता है। बस लगाने का सही तरीका जान लें।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
1) त्वचा की तमाम समस्याएं जैसे - मुहांसे, त्वचा धूप से झुलसी हुई त्वचा , झुर्रियों चेहरे के दाग- धब्बे, आंखों के काले घेरे ,फटी एड़ियों के लिए यह काफी लाभप्रद है ।
2) एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से त्वचा पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता है या पूर्णतया प्राकृतिक है ।
3) इसका प्रयोग एक पौष्टिक आहार के रूप में भी होता है |विभिन्न मिनरल्स, विटामिन्स से युक्त एलोवेरा थोड़ी गर्मी के साथ अपना प्रभाव देता है ।
4) रोज सुबह इसके लगभग एक छोटे प्याले के सेवन से दिनभर शरीर में ताकत और स्फूर्ति बनी रहती है ।
5) यह खून की कमी को दूर करता है तथा शरीर की रोग- प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ।
6) जलने ,कटने पर अंदरूनी चोटों पर एलोवेरा अपने एंटी बैक्टेरिया और एंटी फंगल गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है ।
7) एलोवेरा जेल या रस में मेहंदी मिलाकर बालों में लगने से बाल चमकदार व स्वस्थ होते हैं ।
8) गुलाबजल में एलोवेरा का रस मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा की खोयी नमी को लोटता हैं ।
9) पेट से सम्बंधित समस्याओं में रामबाण उपाय हैं ।
10) एलोवेरा जूस के सेवन से त्वचा में निखार आने लगता है । इसके नियमित सेवन से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवा और चमकदार लगती है ।
11) एलोवेरा के रस में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर सिर में लगाने से सिर दर्द में आराम पहुँचता है।
एलोवेरा जेल को चेहरे या शरीर पर लगाने के बाद इसे 10-15 मिनट तक रखें । उसके बाद चेहरे ओर शरीर को ठंडे पानी से धो लें। 10-15 दिन लगातार ऐसा करने से त्वचा में बदलाव आना शुरू हो जायेगे । त्वचा की रंगत निखरेगी तथा त्वचा खूबसूरत और चमकदार हो जाएगी।
पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2O89fk5
via
IFTTT
Social Plugin