लंबी जिंदगी जीना है तो पार्टनर को रखें खुश


यद आप यह नहीं जानते कि पार्टनर (Partner) को खुश रख कर भी आप लंबी जिंदगी जी सकते हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी (study) में यह दावा किया गया है। नीदरलैंड्स (Netherlands) की टिलबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ये स्टडी की है। स्टडी ये दावा किया गया है कि अगर आपका जीवनसाथी खुश रहता है तो इससे न सिर्फ आपकी शादीशुदा लाइफ लंबी चलती है, बल्कि आप लंबा जीवन भी जीते हैं। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

इस स्टडी में अमेरिका के 4,400 कपल्स पर 8 साल तक सर्वे (Survey) किया गया था। प्रोसेस के दौरान उनसे कुछ सवाल पूछे गए। इनमें पार्टनर के साथ संतुष्टि से लेकर रिश्तों को लेकर सहजता तक सभी तरह के सवाल थे। इस स्टडी में सामने आया कि जिन लोगों के पार्टनर हमेशा खुश रहते हैं वे लंबा जीवन जीते हैं। इस स्टडी में भाग लेने वाले कपल्स (Couples) में से जिनकी मृत्यु हुई, उनकी जांच किए जाने पर पता चला कि वे पार्टनर के साथ अपने रिश्ते से संतुष्ट नहीं थे और अपनी लाइफ को लेकर भी संतुष्ट नहीं थे और तो और उनके पार्टनर में भी संतुष्टि की कमी थी।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/30g6xtV
via IFTTT