छेड़छाड़ पर खुद करें विरोध, पुलिस, अपने शिक्षक या पिता को तुरंत बताएं
सिकंदरपुर(बलिया)। नूरजहाँ इंटर कालेज के प्रांगण में बालिका सुरक्षा जागरुकता को लेकर आयोजन हुआ. चौकी प्रभारी संजय उपाध्याय ने बालिकाओं को सम्बोधन के दौरान कहा कि छोटी – छोटी घटनाएं भी बड़ा रूप ले सकती हैं. चौकी प्रभारी ने सीधा तौर पर बालिकाओं से अपील किया कि कोई परेशानी हो अभी बताइये. नही तो बाद में मुझसे बताइये. अगर कोई आप लोगों को गलत तरीका से परेशान करता है तो चौकी या थाना को सूचित करें. यदि थाना को बताने में संकोच हो रहा है तो अपने शिक्षक से बताएं. वहाँ भी दिक्कत आ रही है अपने अभिभावक से जरूर बताइये. चौकी प्रभारी ने विद्यालय प्रबंधन से इस अवसर पर आग्रह किया कि बच्चियों के आत्म रक्षा के लिये कराटे आदि प्रशिक्षण के लिये व्यवस्था कराए. उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपनी आत्मरक्षा के लिये यूट्यूब पर तम्माम तरह के टिप्स बताए जाते हैं उसे देखें. अंत मे छात्राओं को डायल 100, महिला हेल्पलाइन 181, महिला हेल्पलाइन 1090 दिया गया.
The post छोटी लापरवाही बड़ा रूप ले सकती है, चुप्पी तोड़ें appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Xx8WPg
via IFTTT
Social Plugin