सिकंदरपुर (बलिया)। सामाजिक संस्था लोकहित अमर ज्योति सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के तिलौली, मालदह, हरनातार आदि गांवों का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान कार्यकर्ता डोर टू डोर जा कर लोगों की समस्याओं को सुने और उनके समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास करना का आश्वासन दिया.
भ्रमण से वापस आने पर समिति के प्रबन्धक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि वर्तमान में गांवों की सबसे बड़ी समस्या राशनकार्ड की है. काफी संख्या में लोग अभी भी राशनकार्ड से वंचित हैं. बताया कि सम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत किया कि अनेक बार राशनकार्ड के लिए ऑनलाइन फार्म करने तथा प्रधान व सचिव से हस्ताक्षर कराकर तहसील पर जमा किया गया. बावजूद अब तक राशनकार्ड नहीं बन पाया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर कम्प्लेन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. प्रबन्धक ने बताया कि मेरे संगठन के कार्यकर्ता जनता दरबार में जाकर राशनकार्ड के मुद्दे से उन्हें अवगत कराएंगे. भ्रमण में नीरज दुबे, दिलीप दूबे, मड्डन पाठक आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
The post सबसे बड़ी समस्या राशन कार्ड की, सीएम के जनता दरबार में करेंगे शिकायत appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2JgYHdS
via IFTTT
Social Plugin