डी.आई.जी अशोक गोयल ने कैलारस रेस्ट हाउस में सुनीं जनता की शिकायतें और किया त्वरित निराकरण

संदीप शुक्ला/चेतन रजक, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मुरैना जिले की कैलारस तहसील में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में डीआईजी चम्बल रेंज अशोक गोयल जनता के बीच में उपस्थित हुईं और शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनीं। जिला पुलिस मुरैना के अंतर्गत आने वाले विभिन्न थानों जिसमे थाना कैलारस, थाना पहाड़गढ़, सबलगढ, जौरा की जनता अपनी अपनी शिकायतों के निराकरण करवाने हेतु शिविर में शामिल हुई थी।

कैलारस रेस्ट हाउस में डी.आई.जी अशोक गोयल ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण करते हुए 30 शिकायतकर्ता का आपस में समझौता करवाया और जो अन्य शिकायतें अन्य विभागों की मिली उन्हें संबंधित विभागों को भेजा गया है।

इस मौके पर – श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, गोपाल किरण समाज सेवी संस्था, ग्वालियर, जहाँआरा (सी.सी. वीडियो वोलीटियर), एस.डी.ओ.पी.और जिले भर के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

प्रारंभ में पुलीस विभाग के अधिकारियों ने भावपूर्ण, आत्मीय, पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता प्रदान कर डीआईजी का स्वागत किया।



from New India Times https://ift.tt/2JQVO3K