रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले सहीत ग्राम झकनावदा में मधु कन्या नदी के तट पर विराजित बाबा भूतेश्वर महादेव मंदिर में प्रथम सावन सोमवार को अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की। पूरा मंदिर ओम नमः शिवाय के जाप से गूंज रहा था ! यह मंदिर मधु कन्या नदी के तट पर होने से वर्षा ऋतु में नदी जब उफान पर आती है तब मधु कन्या नदी का जल इस मंदिर के पास पहुंचकर शिवालय में विराजित बाबा भूतेश्वर के शिवलिंग को स्पर्श कर उनका जलाभिषेक भी करती है ! ओर यहां ली गई हर मन्नत पूरी होती है ! इस मंदिर के आसपास सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज गंगा माता जी आदि के मंदिर भी है ! श्रावण के पावन मास में शाम को भजन संध्या सहित कई आयोजन भी आयोजित होते हैं।
from New India Times https://ift.tt/2Oqsfur
Social Plugin