क्राइम मीटिंग में आठ थानों पर लगा अर्थदण्ड, अच्छा कार्य के लिए कुछ थानों को मिलेगा इनाम

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

काम में लापरवाही बरतने वाले आठ थानों पर लगा क्राइम मीटिंग में अर्थदण्ड लगाया गया है और टिंकू सोलंकी हत्याकाण्ड के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर तत्कालीन सिविल लाइन टीआई प्रीति भार्गव की जांच होगी। क्राइम मीटिंग में दतिया जिला के एसपी डी कल्याण चक्रवती ने यह कार्यवाही की है।

वारंटी तामीली में लापरवाही बरतने पर दतिया जिला के कोतवाली, धीरपुरा, गोंदन, अतरेटा, थरेट, डीपार, गोराघाट और सिनावल थाना प्रभारी पर पांच-पांच सौ रुपए का अर्थदंड लगा है वहीं वारंट तामीली सहित अन्य प्रकरणों में अच्छा कार्य करने पर दुरसड़ा, उनाव, बसई, भगुवापुरा और बड़ौनी को इनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है।



from New India Times https://ift.tt/2JY5bxp