योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गंगापुर पुल के निकट सुमली नदी में एक युवती ने छलांग लगा दी हलांकि पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने युकती को डूबने से बचा लिया। यह युवती आत्महत्या करने के लिए नदी में कूदी थी। युवती को कूदते हुए पास के खेत मे काम कर रहे मजदूरों ने देख लिया और उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर बाद युकती को मजदूरों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। मामले की जाँच में पुलिस जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम गौरा सैलक निवासी एक 16 वर्षीय युवती गुरुवार को सुबह थाना क्षेत्र के छेदा चौकी अंतर्गत गंगापुर सुमली नदी पुल पर छलांग लगा दी, वहीं पास के खेत मे काम कर रहे मजदूरों ने युवती को बड़ी मशक्कत के बाद नदी से सकुशल बाहर निकलकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक युवती प्रेम प्रसंग के चलते नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त करना चाहती थी। हलाकि पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
from New India Times https://ift.tt/2LXsfix
Social Plugin