मप्र सरकार ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के स्थान पर शुरू की ‘‘नया सबेरा योजना’’

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मप्र सरकार ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल (असंगठित मजदूर) योजना के स्थान पर ‘‘नया सबेरा योजना’’ शुरू की है। योजना के तहत पंजीयन के सत्यापन का कार्य शहरी क्षेत्र में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव व जनपद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

पात्रता की श्रेणी में न आने वाले पंजीकृत हितग्राही, सत्यापन करने वाले कर्मचारी से संपर्क कर नाम निरस्त कराए। सत्यापन उपरांत अपात्र हितग्राही द्वारा योजना का लाभ लेने पर संबंधित हितग्राही के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर हितलाभ राशि की बसूली की जाएगी।



from New India Times https://ift.tt/2O1tmR2