पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

आम जनों की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से जन-सुनवाई का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय के साथ ही अन्य कार्यालयों में भी किया जाता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निराकरण किया।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन-सुनवाई कक्ष में जन-सुनवाई कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुना। विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्णय भी लिए गए। जन-सुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया।कलेक्टर ने कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के साथ ही जिन समस्याओं का मौके पर निराकरण संभव नहीं था, उनके लिए समय-सीमा निर्धारित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जन-सुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2y1NbNj
Social Plugin