योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

जैदपुर के सभी 17 वार्डों की दशा निरंतर बिगड़ती जा रही है। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को दर किनार जरा सा सुबह पानी गिरने पर सफाई कर्मचारियों की हाजरी नही चढती उस दिन का वेतन भी गरीब सफाई कर्मचारियों का कटा दिया जाता है वहीं कई हफ्तों से नगर पंचायत के रिक्शे खराब पड़े हैं लेकिन बनवाने के लिए नगर पंचायत खामोश बैठी है। जब तक कूडा व ठलया उठाने का यंत्र ही नहीं दुरूस्त होगा तब तक वार्डों मे सफाई होना असम्भव है, ऐसे मे सफाई व्यवस्था का किया आलम होगा यह आप लोग बाखूबी जान ही गये होंगे। इसके लिए सभासद ताहिर अंसारी ने शिकायत की है कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए नहीं तो बहुत ही जल्द धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
जैदपुर कस्बे में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

वर्तमान नगर पंचायत की उदासीन कार्यप्रणाली के कारण एक तरफ जहां आम नागरिक परेशान हैं वहीं दूसरी ओर पिछले सात दिन से कूड़ा सही नही उठने के कारण जनता भी बहुत परेशानी हो रही है।
अली अकबर कटरा वार्ड के सभासद सफीक अंसारी ने बताया कि नालो की सफाई नहीं हुई है जबकि कई महीने पहले टेन्डर हुआ था। बारिश के भी दो माह बीत रहे हैं नालो की सफाई व्यवस्था आखिर कब होगी?
बिना सफाई के ही पैसा निकालने के हैं फिराक में

सफाई कर्मचारियों की बरसात के दिन का और रविवार के दिन का वेतन नही मिलने से यह कस्ट जनता को झेलना पड़ता है। नगर पंचायत में ईयो नहीं होने से शिकायत नगर पंचायत के प्रदीप बाबू की गयी लेकिन समस्या का समाधान करने के बजाए खामोशी अखतियार कर ली गयी। नगर पंचायत के गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के कारण जनता गंदगी में रहने को मजबूर है। सफाई कर्मचारियों का 2 माह से वेतन नहीं मिलने से काम की गति ओर ढीली हो रही है। ऐसे मे नगर पंचायत जैदपुर की अवाम को कोई बिमारी का संकट न झेलना पडे। जबकि खबर मिल रही है कि ठेकेदार और अधिकारी मिलीभगत कर पैसे निकालने की फिराक में हैं।
from New India Times https://ift.tt/2Y7G8ly
Social Plugin