देर रात तक जागने के हैं आदी तो हो जाएं सावधान


अगर आप देर रात जाग कर मोबाइल पर टीवी या वेबसीरीज देखने के शौकीन हैं या फि‍र टीवी या कंप्‍यूटर के आगे देर रात तक बैठे रहते हैं, तो आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छी खबर नहीं है। ऐसा करने से आप डायबिटीज (Diabetes) और दिल (Heart) की बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। यह बात एक रिसर्च में सामने आई है। इस रिसर्च में पता चला है कि देर रात तक जागने (Wake up) वालों की दिनचर्या के साथ-साथ खाने-पीने की रूटीन भी खराब हो जाती है और वे डिप्रेशन (Depression) का शिकार भी हो सकते हैं।  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

लिहाजा आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप ऐसा कुछ कर रहे हैं जिससे आप देर रात तक जागते हैं तो यह खबर पढ़ते ही संभल जाएं और इस लत या आदत (Habit) को छोड़ कर भरपूर नींद का लुत्‍फ उठाएं। विशेषज्ञों के अनुसार इंसान का शरीर दिनचर्या के हिसाब से चलता है। इसके तहत चौबीस घंटे में हर गति‍विधि का समय फि‍क्‍स होना चाहिए। मसलन हमें कब खाना है, कब सोना है और कब जगना है ये सब हमारे शरीर के अंग तय करते हैं। ऐसे में अगर हम अपने शरीर को जबरन किसी ऐसी गतिविधी में धकेल दें जो हमारे शरीर के अंग नहीं चाहते तो उन पर दबाव बढ़ेगा और आप बीमार हो जाएंगे।

शोधकर्ताओं के अनुसार देर रात तक जागने वाले लोग ज्यादातर अनहेल्दी डाइट का सेवन करते हैं और इनमें शराब, मीठी चीजें, चाय और कॉफी पीने की आदत होती है। जबकी सही समय पर सोने वाले लोग ऐसा बिल्कुल नहीं करते और उन्‍हें सही समय पर भूख लगती है और वे जल्द ही किसी चीज के आदी भी नहीं बनते।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Y7kgSm
via IFTTT