रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर पुलिस ने दो चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार कर धारदार हथियार और दो सोने की चेन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
अपराध क्रमांक 144/18 आई.पी.सी. धारा 392 में 16 मई 2018 को मेघनगर थाने में पंजीबद्ध हुआ था। मेघनगर निवासी गौरव पिता लक्ष्मीनारायण पांचाल के गले में से एक सोने की चेन जिसकी कीमत 15 हजार, कुछ नगदी व विवो कंपनी का एक मोबाइल फोन मेघनगर रेलवे रैक पॉइंट के आगे बालाजी कंपनी के समीप लूट ली गई थी व इसी दौरान कुछ दूरी पर 2 महिलाओं के गले से एक सोने की चेन भी लूट की घटना को आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था।
मेघनगर पुलिस को उक्त मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को 2 सप्ताह पहले पुलीस ने धरदबोचा आरोपी पिंकेश पिता जयमाल वसुनिया निवासी सुलाह मवडा थाना कल्याणपुरा को अपराध क्रमांक 144 / 18 धारा 392 के मामले में आरोपी पिंकेश ने 10 ग्राम सोने की चेन और एक धारदार फलिया की जब्ती की गई। आरोपी दीपक उर्फ दीपेश पिता भूरजी मचार निवासी बेड़ावाली थाना मेघनगर को अपराध क्रमांक 128/18 धारा 394, 397, 144 / 18 धारा 392 के मामले में पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट लेकर आरोपी दीपा मचार से 10 ग्राम सोने की चेन एक धारदार तलवार की जब्ती की गई।
आरोपी दीपा ने लूटे गए पन्द्रह हजार रुपये, विवो का एक मोबाइल खर्च होना बताया। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस सफलता में मेघनगर थाना प्रभारी श्रीमती आरती चाराटे, पुलिस सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह वर्मा, सब इंस्पेक्टर आर.एस. झाला, एसआई भामरे, एसआई कटारा, एसआई आनंदीलाल चौहान, एसआई शिवराम पाल, पुलिस प्रधान आरक्षक शैलेंद्र शुक्ला, दीप सिंह पारगी, लालू सिंह सिंघाडिया, जाम सिंह रावत आदि का उक्त आरोपियों को पकड़ने में सराहनिय सहयोग रहा है।
from New India Times https://ift.tt/2XEyBKB
Social Plugin