पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

शासकीय स्कूलों में बेहतर व्यवस्थाएं करने की मांग बच्चे और शिक्षकगण कलेक्टर से करते हैं लेकिन स्कूल के बच्चे और शिक्षक जन-सुनवाई में आकर कलेक्टर से कहें कि धन्यवाद सर, यह कम देखने को मिलता है। ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी की पहल पर मुरार उत्कृष्ट विद्यालय को आकर्षक बनाने का जो कार्य किया गया उसके बाद स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों के साथ कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में आकर कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर कहा कि धन्यवाद सर।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्वालियर पदस्थापना के पश्चात शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मुरार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा था कि उत्कृष्ट विद्यालय केवल नाम से ही नहीं बल्कि उत्कृष्ट व्यवस्थाओं से भी होना चाहिए। उनके निर्देश के बाद ही उत्कृष्ट विद्यालय के कायाकल्प का कार्य प्रारंभ किया गया। कलेक्टर की पहल पर ही जिला अधिकारियों ने अपना एक-एक दिन का वेतन विद्यालय की व्यवस्थाओं के लिए देने की सहमति जताई।
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों के सहयोग और स्वयं की पहल से विद्यालय को नया लुक देते हुए आकर्षक रंगाई-पुताई और पेंटिंग कराई। कक्षाओं में एयर कंडीशनर लगवाए। इसके साथ ही माइक सिस्टम एवं सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए। विद्यालय के स्टाफ ने स्वेच्छा से अपना ड्रेस कोड निर्धारित किया और उसका पालन भी सुनिश्चित किया। विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट करने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष कक्षाएं प्रारंभ की गईं। विशेष कक्षाओं के माध्यम से इंजीनीयरिंग एवं मेडीकल में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार अब वाकई उत्कृष्ट दिखाई ही नहीं दे रहा है, बल्कि कार्य भी कर रहा है। विद्यालय के विद्यार्थी उत्सुक हैं और शिक्षक प्रसन्न । शिक्षक और विद्यार्थियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा को उत्कृष्ट विद्यालय का चित्र एवं पुस्तकें भेंट की। सभी विद्यार्थियों ने कलेक्टर को की गई व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद भी कहा।
कलेक्टर ने भी सभी बच्चों को आश्वस्त किया कि उत्कृष्ट विद्यालय की तर्ज पर भी अन्य विद्यालयों में भी बेहतर व्यवस्थाएं करने का अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ें और अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन करें।
from New India Times https://ift.tt/2JF030Y
Social Plugin