लोकतंत्र के ‘चौथे स्तंभ’ मीडिया को और सशक्त बनाया जायेगा: जनसम्पर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा

पवन परूथी/गुलशन परूथी, भोपाल (मप्र), NIT:

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को और अधिक सशक्त करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे, पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है। पत्रकारों को भयमुक्त और बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयास कर रही हैं। जनसंपर्क मंत्री श्री पीसी शर्मा ने साहित्यिक पत्रिका सत्य की मशाल के नौवें वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं।

मानस भवन में आयोजित समारोह में देश के विभिन्न प्रान्तों से आये हुए 16 साहित्यकार, 04 पत्रकार एवं 10 समाजसेवी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंत्री श्री शर्मा ने सम्मानित सभी पत्रकार, साहित्कार व समाजसेवियों को शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री शर्मा ने “वर्तमान में पत्रकारिता के समक्ष चुनौतियां, साहित्यकारों का दायित्व” विषय पर आयोजित गोष्ठी में अपनी बात रखते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, इसे मजबूत बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाना इसका अहम हिस्सा है । प्रदेश सरकार पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हे हर संभव मदद करने को सदैव तत्पर है। इस अवसर पर मंत्री श्री शर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ” खुशियों का डेरा” नामक पुस्तक का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले 30 साहित्यकारों में बिहार से श्री विनोद कुमार विकी, पश्चिम बंगाल से श्री अभिनंदन गुप्ता, राजस्थान से श्री रतन कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवाल सक्सेना, स्थानीय साहित्यकार श्री अशोक मनवानी, उपन्यासकार श्री दयाराम वर्मा सहित विभिन्न प्रान्तों से पत्रकार, साहित्कार व समाजसेवी सम्मानित किए गए।
समारोह के अध्यक्ष श्री मुनव्वर कौसर, अतिथि श्री सनत जैन, मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश शर्मा, मुख्य प्रवक्ता श्री योगेश शर्मा ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के संयोजक श्री जवाहर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया। संचालन डॉक्टर श्री मोहन तिवारी आनंद, अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी ने किया। आभार श्री कपिल शास्त्री ने व्यक्त किया।



from New India Times https://ift.tt/2xXkDnW