संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

जनपद कार्यालय का बीआरसी भवन महज कुछ ही सालों में क्षति ग्रस्त हो कर बिल्डिंग निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहा है।

पन्ना का जिला बीआरसी बिल्डिंग महज कुछ ही सालों में क्षति ग्रस्त हो गया है। जगह जगह से दीवारों और छतों पर पड़ी दरारें पड़ गई हैं। ग्रामीण यान्त्रकीय सेवा के द्वारा बी.आर.जी.एफ. योजना से यह निर्मित हुआ था। जनपद का बीआरसी भवन 29/5/2009 को मुख्य अतिथि राज्य एवं प्रभारी मंत्री श्री हरीशंकर खटीक जी व खजुराहो सांसद श्री जीतेन्द्र सिंह बुंदेला जी की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि पन्ना विधायक श्री श्रीकांत दुबे जी, पवई विधायक श्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह जी व गुनोर विधायक राजेश वर्मा जी ने किया था। उक्त बिल्डिंग के लोकार्पण के महज 10 वर्षों में ही बिल्डिंग निर्माण कराने वाले भ्रष्ट इंजीनियर और अधिकारियों की पोल खुल गई है।

वहीं दूसरी तरफ माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आता है जनपद कार्यालय। पन्ना वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय के बगल में पुरुष पेशाब घर के द्वार पर वर्षों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोग बदबू और गंदगी के कारण पेशाब घर के अंदर जाने से कतराते हैं। जनपद कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और आम लोग इस गंदगी से परेशान हैं।
from New India Times https://ift.tt/2JirUW1
Social Plugin