रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के थान्दला की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कमलनाथ सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत साईकल वितरण कार्यक्रम रखा गया जो क्षेत्र के प्रिय विधायक वीरसिंह भूरिया के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्री क्रिश्टीना डोडियार ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले तमाम अतिथियों का स्वागत किया और संस्था का परिचय दिया। मुख्य अतिथि के रुप मे पहुंचे विधायक भुरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां देश की आन बान शान हैं, बेटियां हैं तो कल है। विधायक ने बेटियों से आह्वान किया कि आपको पढ़ना है, बढ़ना है, पीछे मुड़कर नहीं देखना है। नवीन सत्र में मन लगाकर पढ़ाई करो और इस विद्यालय का नाम जिले में ही नहीं प्रदेश स्तर पर भी रोशन हो एसा कार्य करो, आपका सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि वर्ष 19/20 में मेरिट में अपना व विद्यालय का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराना है। कार्यक्रम के बाद विधायक द्वारा पात्र 130 छात्राओं को साईकल वितरित कर बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद पार्षद अक्षय भट्ट, असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव जितेंद्र धामन, कांग्रेस मीडिया प्रभारी विकास रावत, पूर्व प्राचार्य सांवरिया सोलंकी सहित संस्था स्टॉफ, छात्राएं एवं पत्रकार गण सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक अब्दुलहक खान ने किया और आभार प्रधान पाठक मंगल सिंह नायक ने माना।
from New India Times https://ift.tt/2GrCV5B
Social Plugin