रहीम हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

श्रावण माह को भगवान शंकर की आराधना का पवित्र माह माना गया है। श्रावण मास मे भगवान शिव की आराधना, पुजा, अर्चना, अभिषेक का विशेष महत्व होने की वजह से पवित्र तीर्थ धाम देवझिरी में श्रावण माह के प्रथम सोमवार को विशेष अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कांग्रेस के लोकप्रिय नेता पंडित हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा स्थापित परम्मपरा को निर्वाह करते हुये हर श्रावण सोमवार को उनके पुत्र बबलू अग्निहोत्री सहित परिवार और जनसहयोग से अभिषेक महा मंगल आरती एवं भण्डार प्रसादी का आयोजन किया जाता है। प्रथम श्रावण सोमवार को देवझिारी तीर्थ धाम पर प्रातः काल से शिव महारूद्र का पाठ विद्वान पडितो भागवत शुक्ला, जर्नादन शुक्ला, आचार्य नामदेव, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, विलास सारोलकर, जैमीनी शुक्ला, आनंद शर्मा , अभिषेक चतुर्वेदी, निखिल त्रिवेदी द्वारा विधि विधान से मंत्रोचार के साथ श्री संकट मोचन महादेव मंदिर मे किया गया। अभिषेक डाॅ. विक्रांत भूरिया एवं डाॅ. श्रीमती शीना भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया द्वारा विधि विधान से किया गया।
इस अवसर पर डाॅ. विक्रांत भूरिया द्वारा ग्रामीण अंचल के आदिवासियों श्रद्धालुओं एवं नगर के लोगो ने बडी संख्या में उपस्थित होकर भण्डारा प्रसादी का लाभ लिया।
इसके पूर्व धुम धाम व गाजे बाजो के साथ भगवान भोलेनाथ की महा मंगल आरती सम्पन्न हुई उसके बाद श्रद्धालुओं ने महा प्रसादी ग्रहण की । नर्मदा के पवित्र कुंड में श्रावण सोमवार के पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर भगवान भुत भावन का अर्चन वंदन किया।
अगले सोमवार को 29 जुलाई को भी इसी तरह द्वितिय श्रावण सोमवार पर देवझिरी तीर्थ धाम पर अभिषेक, पूजन, आरती एवं माहा प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।
from New India Times https://ift.tt/32CmJYq
Social Plugin