शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल कोडर्स कम्युनिटी के तत्वावधान में गूगल डेवलपर्स ग्रुप द्वारा एक दिवसीय निः शुल्क प्रशिक्षण सत्र का आयोजन रविवार दिनांक 21 जुलाई को सॉफ्टवेयर कंपनी अप्पॉइंटी सुन्दर के परिसर में किया गया। शीराज़ अली ने न्यू इंडिया टाइम्स से बात करते हुए बताया की गूगल डेवेलपर्स ग्रुप भोपाल का यह तीसरा आयोजन था। इस पहल का उद्देश्य कॉलेज का छात्रों और डेवेलपर्स को नयी तकनीक से अवगत करना और मार्केट में प्रचलित स्किल्स का परिचय करना था।
इस बार का विषय था “हैंड्स ऑन विथ पाइथन’। पाइथन संसार में सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और सीखने में सबसे आसान है। पाइथन जानने वालों को कम्पनीज में काफी मांग है । युवा पाइथन विशेषज्ञ श्री समीर खान ने लैंग्वेज के विषय में काफी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कुछ रियल लाइफ प्रोब्लेम्स को भी पाइथन में सॉल्व किया। विद्यार्धियों ने समीर के पढ़ाने के तरीके को काफी पसंद किया। अप्पॉइंटी के सुन्दर परिसर ने सत्र को चार चाँद लगा दिए।
छात्रों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशिक्षण को दो सत्रों में किया गया : पहला प्रातः 10 से 2 बजे तक और दूसरा दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक। दोनों ही सत्रों में लगभग ४५ प्रशिक्षु उपस्थित रहे। उनमे भारी उत्साह देखने को मिला।
भोपाल कोडर्स कोर ग्रुप की ओर से अभिषेक याग्निक ने कम्युनिटी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सत्र को सुचारु रूप से चलाने और छात्रों को उचित प्रशिक्षण देने के लिए कोर ग्रुप के सार्थक , शीना , मुग्धा , शीराज, आदित्य, अक्षत पुरे समय उपस्थित रहे।
दोनों सत्रों के समापन के बाद छात्रों ने नेटवर्किंग कर अपने अनुभवों को साझा किया और पिज़्ज़ा और कोल्ड ड्रिंक्स का आनंद लिया।
भोपाल कोडर्स हर रविवार इस तरह के आयोजन करने को प्रतिबद्ध है।
from New India Times https://ift.tt/2OawMkp
Social Plugin