स्वच्छता के संबंध में सदैव तत्पर रहते हैं चौकी इंचार्ज बृजेंद्र नाथ मिश्रा

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

हम सुधरेंगे जग सुधरेगा, हम बदलेंगे जग बदलेगा जैसी भावनाओं को मन में रखने वाले चौकी इंचार्ज साहब साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। मामला बाराबंकी जनपद के थाना दरियाबाद का है जहां दरियाबाद थाने के अंतर्गत अलियाबाद पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी श्री बृजेंद्र नाथ मिश्रा जी तैनात हैं। श्री मिश्रा जी अपने कार्यों से हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। श्री मिश्रा जी अक्सर अपने स्टाफ के साथ चौकी की साफ सफाई करते हैं। मिश्रा जी अपने स्टाफ श्री महेंद्र मिश्रा, कुलदीप बाजपेई, बृजेश यादव और राकेश चौरसिया जी के साथ चौकी के अंदर और चौकी के बाहर स्वयं ही साफ सफाई करते हैं। इनका मानना है कि जब लोग हमें साफ सफाई करते हुए देखेंगे तो वह भी साफ सफाई के प्रति जागरूक होंगे। चौकी प्रभारी से कई लोग प्रभावित भी हैं वे जमकर इनकी तारीफ करते हैं।



from New India Times https://ift.tt/2GpjtpU