संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

हरियाली के लिए समाज में अलख जगाने के लिए ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राजा बाबू सिंह ने पौधरोपण के लिए अभिनव पहल की है। श्री सिंह के पैतृक गांव में वृक्ष देवता की शोभायात्रा निकाली गई जो अपने आप में देशभर में एक अलख जगाने वाला अभियान है। इस बार उन्होंने वृहद पौधरोपण का अभियान उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्थित अपने गांव पचनेही से इसकी शुरुआत की है।
सैकड़ों की तादात में एकत्र लोगों ने कुरसेजा के महंत स्वामी परमेश्वर दास जी महाराज के मार्गदर्शन में पचनेही गांव भर में भव्य शोभायात्रा निकालकर पौधरोपण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर वृक्ष देवता की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत कर पौधरोपण का संदेश दिया।
इस अवसर पर पंचवटी वृक्ष यानी नीम, पीपल, आवला, बरगद और बेल सहित वृक्ष देवता की शोभा यात्रा गाजे बाजों के साथ निकाली गई।
गांव में मंत्रोच्चार के बीच ग्रामीणों ने लगभग 1500 पौधे लगाए ग्रामीणों ने इस दौरान पंचवटी वृक्ष के पौधे रोपे इस मौके पर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान तुलसी के पौधे भी लगाए गए। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री राजा बाबू सिंह पचनेही के मूल निवासी हैं। इस दौरान उनका अपनी मिट्टी से जुड़े होने और अपनी माटी के लिए कुछ करने का जज्बा भी दिखा इस अवसर पर लगभग 22 बीघा भूमि पर 1500 पौधे लगाए गए, तीन ट्रकों में भरकर आए यह पौधे झांसी से मंगाए गए हैं।
दरअसल इस अभियान का मकसद हरियाली और पौधरोपण को जन आंदोलन बनाना है ताकि लोग अपने आसपास के परिवेश को पर्यावरण से सराबोर रखें। इस अभियान को ब्लॉक में बांटा गया है। पांच-पांच ब्लॉकों में पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा और पौधरोपण अभियान ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।
पौधरोपण के पश्चात पचनेही स्थित IG श्री सिंह के आवास पर एक बैठक भी सम्पन्न हुई।
बता दें कि आज हुए इस पौधरोपण का यह कार्य अभी तकरीबन 25 दिनों तक निरंतर चलता रहेगा।
from New India Times https://ift.tt/2NZUSy6
Social Plugin