पीछे के पॉकेट में वॉलेट रखने से टेढ़ी हो सकती है रीढ़ की हड्डी


आम तौर पर लोग अपने पर्स को अपने पीछे के पॉकेट (Pocket) में ही रखते हैं। इस पर्स में काफी सारी चीजें रखी होने के वजह से यह काफी मोटा हो जाता है। बता दें कि ऐसा करने से और पीछे की जेब में पर्स रखकर बैठना मांशपेशियों और रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचाता है। इसके कारण न्यूरो की समस्या बढ़ने की संभावना भि अधिक हो जाती है। इस वजह से सभी को जो कि ऐसा करते हैं उन्हें सजग रहना चाहिए।  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

एक डॉक्टर ने बताया कि पर्स (Wallet) जिस ओर रहता है उस पैर की मांशपेशियों को दबाता है। साथ ही पर्स की वजह से लोग थोड़ा तिरछा होकर बैठते हैं। इससे रीढ़ की हड्डी (spinal cord) के टेढ़े होने की संभावना बन जाती है। ऐसी अवस्था में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने आगे बताया कि पर्स को पीछे की जेब में रखकर बैठने से बचना चाहिए। इसके अलावा चोट लगने पर सीटी स्कैन जरूर करवाएं। चोट को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। वहीं एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि चोट की वजह से सिर के पिछले हिस्से और रीढ़ की हड्डी अलग हो जाती है। इसको जोड़ना बेहद कठिन होता है। अब तक जिस पद्धति से इसको जोड़ा जाता रहा है, उसकी सफलता की गारंटी नहीं होती थी।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2lqAjgm
via IFTTT