पशु चोरी के शक में छपरा में तीन लोगों की पीट कर हत्या

छपरा/बिहार। छपरा ज़िले में भीड़ ने मवेशी चोरी के शक में तीन लोगों की पीटकर हत्या कर दी. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
खबर भेजने तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार छपरा के बनियापुर इलाके के नंदलाल टोला में गुरुवार रात को पिकअप से पशु चोरी करने आने वाले लोगों की सूचना ग्रामीणों को मिली, जिसके चलते ग्रामीण एकजुट हो गए और तीन लोगों को पकड़ लिया. जबकि इनका चौथा साथी भाग निकला.
आक्रोशित ग्रामीणों ने बिना पुलिस को सूचना दिए खुद इन पर हमला करना शुरू कर दिया. बेरहमी से पिटाई किए जाने की वजह से तीनों की मौत हो गई.

ग्रामीणों का कहना है कि ये चारों शख्स किसी के घर में मवेशी चुराने के लिए घुसे थे. तभी इन्हें पकड़ लिया गया. इसके बाद सभी ने मिलकर इनकी पिटाई कर दी, जिससे इनकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी पकड़ ली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

उधर मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक चोरी की घटनाओं में संलिप्त नहीं थे. उन्हें साजिश के तहत मारा गया है.

इसी बीच मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर हंगामा करने लगे. गुस्साए परिजनों ने पुलिस को निशाना बनाया जिसके बाद लाठीचार्ज भी किया गया.
सारण के एसपी हरकिशोर राय भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

The post पशु चोरी के शक में छपरा में तीन लोगों की पीट कर हत्या appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2xUiTf9
via IFTTT