रहीम शेरानी/बृजेश खंडेलवाल, अलीराजपुर (मप्र), NIT:

गुरू पुर्णिमा के अवसर पर अलिराजपुर के विधायक मुकेश पटेल ने ग्राम -उमराली में हायर सेकेन्ड्री स्कुल छकतला, हा. से. स्कुल बखतगढ, मा. वि. गेंदा, कि स्कुलो को दौरा कर सभी पात्र विद्याथियो को साइकल वितरण की। इस अवसर पर विधायक ने समस्त विधार्थियों से कहा कि पहले स्कुल सत्र के समापन पर साइकिलों का वितरण किया जाता था लेकीन अब कांग्रेस की प्रदेश में सरकार है अब स्कूल के प्रारम्भ में ही साइकलों का वितरण किया जा रहा है।
ताकि आप नियमित रुप से स्कुल आकर पढाई कर सको।
पटेल ने अपने उदबोधन मे कहा कि आज गुरू पुर्णिमा है। पावन अवसर पर समस्त गुरूजनो का पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर सम्मान करने का मुझे शौभाग्य मिला है मेरे लिये गौरव की बात है।
सम्मान उसी करो जो सममान के लायक हो ! विधायक पटेल ने कहॉ कि सम्मान ओर पुष्पमाला भगवान व गुरूओ के गले कि शोभा होनी चाहिए ना कि नेताओ की नेता आपके प्रतिनिधि और सेवक है।
और सेवक बनकर काम करे गुरू पुर्णिमा पर आज विधायक मुकेश पटेल ने सभी उपस्थित बच्चो, गुरूजीयो, जन प्रतिनिधीयो, पालको को शपथ दिलाई की आज के बाद किसी भी नेताओ को माला नही पहनायें इस बात पर समस्त उपस्थित लोगो ने करतल ध्वनी से समर्थन किया एवं बच्चो ने भी हाथ उठाकर संकल्प लिया ! विधायक पटेल ने सभी विधालयो मे साईकल वितरण भी की।
from New India Times https://ift.tt/30Dx84e
Social Plugin