अवैध धंधों के खिलाफ जिलाधिकारी, एसपी, थानेदार को सौंपा गया ज्ञापन

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

यवतमाल शहर में चल रहे अवैध धंधों को बंद कराने की मांग का ज्ञापन शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी तथा शहर पुलिस थाने के थानेदार को सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि नागपुर मार्ग के तायडे नगर में अवैध शराब तथा गांजा बिक्री के साथ ही वरली मटका काउंटर एवं जुआ अड्डा चलाया जा रहा है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में आए दिन विवाद होते रहते है. विवाद में अश्लील गालीगलौच से तायडे नगरवासी परेशान है।

कई बार पुलिस को इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भी वे इस तरफ ध्यान नहीं देते।शहर में तायडे नगर, चमेडीया ले आऊट, ताजबाग, बाबा लेआउट, फैज नगर के जि.प. शाला, अंगनवाडी, शारदा चौक, अप्सरा टॉकीज चौक, बसस्टैंड चौक, आठवडी बाजार परिसर में अवैध व्यवसाय खुलेआम चल रहे है. जिससे इस परिसर की शाला व कॉलेज में आने जानेवाले युवतीयों को आवागमन में मुश्कील हो रही है. इस व्यवसाय के बारे में पुलिस को कई बार जानकारी देने के बाद भी वे जानबुझ कर अनदेखी कर रहे है. जिससे इन व्यवसायीयों की दादागीरी बढ गई है. शिकायत करने पर वे धमकीयां देते है. जिससे इनके खिलाफ कोई शिकायत करने का साहस नही करता. शहर में खुलेआम चल रहे अवैध व्यवसाय के कारण युवा पीढी मटका, जुआं, गांजा की लत की जाल में फंस रहे है. ज्ञापन सौपते समय हाफिज सुलेमान, अब्दुल वहिद, सैयद शाह, नदीम पटेल, रिजवान शाह, शहबाज शेख, जावेद खान, शेख मंजूर, शेख महेमुद, शेख असरार, शारीक शेख, जावेद खान, तैयब अली समेत क्षेत्र के कई नागरीक उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2xBFtsE